Sunday 22 March 2020

Please Do Work like this, Shri Modi Ji will clap for you 24 hours

ऐसे काम करें मोदी जी  24 घंटा आपके लिए ताली बजाएंगे
To All CMs In India
Please Do Work like this, Shri Modi Ji will Clap for you 24 hours

Er Arvind Kejriwal [IIT / IRS]
1) 45000 New Isolation wards Prepared
2) Delhi is being sanitized by filling sanitizer in 70 water cannon tanks.
3) Bus Metro roads and parks are being sanitized.
4) 3200 retired doctors will be taken on duty
5) Made testlabs and isolation wards in 700 Mohalla clinics.
4) Free home delivery of relief funds, medical facility, mask and sanitizer is being done.

7) Arranged for the salary of the house dwellers during Lok Down

अरविंद केजरीवाल ने
1) 45000 नई आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिएll
2) 70 वाटर कैनन टैंकों में सैनिटाइजर भरवा कर दिल्ली को सैनिटाइज किया जा रहा हैll
3) बस मेट्रो सड़कों और पार्कों को सैनिटाइज किया जा रहा हैll
4) 3200 रिटायर डॉक्टरों को ड्यूटी पर बुला लियाll
5) 700 मोहल्ला क्लीनिक में टेस्टलैब और आइसोलेशन वार्ड बना दिएll
6) रिलीफ फंड, मेडिकल फैसिलिटी,  मास्क और सेनीटाइजर की फ्री होम डिलीवरी की जा रही हैll
7) लोक डाउन के दौरान घर रहने वालों की सैलरी की व्यवस्था कर दीlll




https://www.theweek.in/news/world/2020/03/22/dutch-pm-appoints-opposition-mp-as-minister-for-medical-care.html


नीदरलैंड यानि हॉलैंड में कोरोना वाइरस से लड़ने के लिये प्रधानमन्त्री मार्क रूट ने विपक्षी नेता और लेबर पार्टी से जुड़े अपने राजनीतिक प्रतिद्वन्दी,स्वास्थ्य मामलों की गहरी समझ रखने वाले मार्टिन विन रीजन को तीन महीने के लिये देश का नया स्वास्थ्य मंत्री बना दिया है । नीदरलैंड में 3600 से ज्यादा लोगों को वाइरस ने अपने चपेट में ले लिया है।


भारत सरकार ऐयरपोर्ट से दो केस कभी नही पकडती ।
1. बेन्क लूंटकर विदेश जानेवालो को
2. कोरोना लेकर भारत आनेवालो को
चलो तुम थाली बजाओ😂

#अब बारी है बड़ी जिम्मेदारी निभाने की,

अब शुरू होती हैं जिम्मेदारी,
अब भूल जाइए कि ताली, शंख या वाइब्रेशन से कोरोना मर गया
ये भी भूल जाये कि इसका इलाज पुराणों कुरानो या बाइबल में पहले से था
ये भी भूल जाये की 14 घन्टें से ज्यादा वायरस जिंदा नहीं रहता,
गोमूत्र, परसिटोमोल या कोई भी व्हाट्सएप की दवाई काम करेगी
ये भी भूल जाये कि ज्योतिष, या मन्त्र कुछ काम करेगा


अब याद रखे

असल जिम्मेदारी अब शुरू होती हैं,
घर से ना निकलने की
हाथों को लगातार धोने की
सफाई रखने की
लक्षण दिखने पर डॉ से मिलने की
लक्षण ना छुपाने की
सोशल डिस्टेंस रखने की

याद रखे जनता कर्फ्यू सिर्फ आपको आने वाली स्तिथि के लिए तैयार करना था,

वायरस अभी भी मौजूद हैं, अभी लड़ाई शुरू हुई हैं

याद रखे हमें स्टेज 3 में जाने से बचना हैं, हमें इटली और चीन होने से खुदको बचाना हैं,

और वो कैसे होगा?
सबसे पहले व्हाट्सएप का झूठा ज्ञान फैलाना बन्द करे,
अफवाहें ना फैलाएं,
अपने आपको और परिवार को घर में सलामत रखें,
बाहर ना निकले कम से कम अगले 8- 10 दिन पूरी तरह घर में कैद हो जाये,

पड़ोसियों, रिश्तेदारों से फोन पर रिश्ते निभाएं.


अगर ये जिम्मेदारी निभा ली गयी तो आपने अपने, अपने परिवार और अपने देश के प्रति अपना कर्तव्य निभा दिया.

पुनः जनता कर्फ्यू सिर्फ शुरुआत थी, अपने जंग जीती नहीं हैं, शूरु की हैं,

खत्म भी आपको ही करना हैं, कोरोना को.



No comments:

Post a Comment