Tuesday 21 April 2020

Request for Small Local Traders

व्यापारियों के लिये के सुझाव :-
https://bit.ly/3akvokY
Request  for Small Local Traders: -


1) Do not Stop the Staff's Salary,

2) Do not ask for money from borrowers,

3) Pay All the Creditors money on time
[This will Improve Your Credit Worthy] 
4) Pay taxes on time
[This will Help Govt / Ministers ] 

5) Pay Television bills on time
[This will Help Channels to Spread Negative NEWS ] 

6) Pay telephone bills on time

Read More .........   https://bit.ly/3akvokY



7) You Must buy Ration, milk, medicines in cash.

8) If you Open the shop, you will also have to pay a fine.

9) The electricity bill of the closed shop has to be deposited On Time.

10) The landlord must pay the rent of the shop

11) Interest is to be paid for the limit in the bank, it is not forgiven, it also has to be paid attention.

Apart from this, you have been giving donations to All Social Institutions and PM Care and taking care of the poor around.
[Govt will Not help it] 

You are the Gaurav of our country. We Proud Of You All ;-) 

Even if household utensils are sold out, but keep doing social service.


Rest All of the Goods will be sold by 
Flipkart And Amazon.
[Please Don't worry about Sale or Business] 

Let Adani, Ambani, Baba RamDev, Flipkart Amazon do the Business and Make Money. 





व्यापारियों के लिये के सुझाव :-

१) स्टाफ का पैसा ना रोके,

२) उधारियोंं से पैसा ना मांगै,

३) लेनदारों का पैसा समय पर चुकाएं

४) टैक्स का समय पर भुगतान करें

५) टेलीविजन बिल का भुगतान समय पर करें

६) टेलीफोन बिल का भुगतान समय पर करें

Read More .........   https://bit.ly/3akvokY

७) राशन सब्जी ,दूध ,दवाई तो नगद खरीद रहे हो।

८)शॉप मत खोलना नही तो जुर्माना भी देना होगा।

9)  बंद दुकान का बिजली का बिल जमा करना होगा ।।

10) मकान मालिक को दुकान का किराया देना ही होगा 

11) बैंक में जो लिमिट है उसका ब्याज देना होगा वो माफ नही है ये भी ध्यान देना होगा । 

इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं को दान दें ही रहे होगैं एवं आसपास के गरीब का ध्यान रख ही रहे होगैं।

Read More .........   https://bit.ly/3akvokY

तुम ही हमारे देश के गोरव हो।

https://bit.ly/3akvokY

भले ही घर के बर्तन तक बिक जाएं पर समाजसेवा करते रहो ।। 
बाकी माल तो 
Adani, Ambani, Baba RamDev, फ्लिपकार्ट अमेज़न बेचेगा ही ।।

Let Adani, Ambani, Baba RamDev, Flipkart Amazon do the Business and Make Money. 

See This Video for Sure 





🌹जीवन के   सूत्र जो कोरोना और लॉक डाउन ने सिखाये, इनसे सीखकर आगे का जीवन जिया जाये तो शायद आगे का जीवन सफ़ल हो जायेगा :-🌹
,,
1. जीवन में हमेशा 4 से 6 महीने के खर्च लायक नकद राशि  घर पर रखें, जिससे अगर लॉक डाउन जैसी परिस्थिति आ जाये तो पैसों का अभाव ना हो। 

2. लॉक डाउन ने हमें सिखा दिया कि जीवन जीने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नही होती। 
सब्जी रोटी का खर्च बहुत कम होता है, खर्चा तो  Life Style का होता है। अगर जीवन से बैंकों की किश्ते और  बच्चो की शिक्षा का अनाप शनाप खर्च निकल जाए तो कभी पैसों के पीछे भागने की जरूरत नहीं होगी। अत:लोन लेने के बजाय जितना है उसमें ही सादगी के साथ खुश रहना सीखें। 
पैसा सिर्फ अभिमान देता है। अगर पैसा सब कुछ होता तो कोरोना से मरने वाले बिना कफन के नहीं जाते। 

3.कोरोना से मरने वाले लाखों लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा की  वो इतनी जल्दी तड़फ तड़फ कर मर जायेंगे, ऐसी कोई दवाई भी नहीं होगी जिसको वो अपने जीवन काल मे संचित लाखों रुपयो से  खरीद पाएंगे। अत: जीवन के हर पल को अपने बंधु बांधवों के साथ हमेशा हँसी खुशी से जियो,  ये सोच कर की मौत कभी भी आ सकती है। 

4. जीवन की लंबी योजनाएं ना बनाये क्योकि जीवन का कोई भरोसा नहीं और कोरोना ने सिखा दिया की प्रकृति के सामने मनुष्य बहुत छोटा है। 

5. जीवन कब खत्म हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता, जिस तरह आज हर आदमी मौत के खौफ मे जी रहा है ये उसका प्रमाण है । अत: हर आदमी को मिल जुलकर रहना चाहिए, किसी से वैर भाव नहीं रखना चाहिए। 

6. हमेशा अच्छे कर्म और समाज सेवा ही साथ जाती है, धन की कोई औकात नहीं है, अगर धन और रुतबे  से ही सब कुछ मिल जाता तो आज अमेरिका में 5 लाख कोरोना मरीज न होते। अत: धन के पीछे भागकर अभिमान को संचित करने के बजाय भगवान को साक्षी मानकर दीन हीन की सेवा में अधिक से अधिक समय लगायें । 

7. आज कोरोना ने सीखा दिया की सनातन धर्म की सभी मान्यताएँ वैज्ञानिक हैं । हमारे धर्म का मजाक बनाने वाले सारे  विकसित देश आज वो ही करने का प्रयास कर रहे है जो हमारे हिंदू धर्म ने सिखाया है।




No comments:

Post a Comment