Sunday, 10 May 2020

All Middle Class is requested to send this message to more and more political contacts

सभी मिडिल क्लास से निवेदन है कि वे इस मेसेज को अपने अधिक से अधिक  राजनीतिक संपर्कों को भेजें।
https://bit.ly/2T9E3RJ All Middle Class is requested to send this message to more and more Political Contacts.

Honorable Prime Minister and all the Chief Ministers of the states,
Before you Announced the lockdown of all the states from 21-March to 14-April and urged everyone to shut down the office, shop, factory. Or again extended the lockdown across India from 15-April to 3-May and thereafter. Even now, due to the epidemic of corona virus, the way corona infection statistics are increasing day by day in India, it is felt that this lockdown will not end so soon.
Honorable Prime Minister Narendra Modi, you have made a place in the mind of the people of India, you have created a faith in the mind of the Indians, you will not let it break.
* Honorable Prime Minister, due to this lockdown, You Waived Off Loans of few favorite Industrialists.

Honorable Prime Minister, what is the fault of us middle-class people who do not get any benefit in the lockdown of this corona epidemic. What is our fault that we earn our money by working hard all day

(1) House Expenses 
(2) Children's School Fees 
(3) Children's Tuition Fees 
(4) House Light Bill 
(5) Bank Interest 
(6) House EMI Installment 
(7) House Rent 
(8) House Property and water tax
 (9) Children's school van fees 
(10) Cart's license and insurance costs
 (11) Family insurance costs 
(12) Children's school copy and book expenses 
(13) and other Retail expenses

Middle class people do not get any benefit from the government, why are we not human beings?

Honorable Prime Minister, due to this corona epidemic, most of the middle class people have been hit in the lockdown because all our expenses are on hold. Due to the lockdown, only those who have taken loans or loans from the bank are pushing the installments due to the lockdown. But the interest is not waived and the bank will charge interest on the interest till the installment increases due to the lockdown.
Now the question arises that how will the middle class people survive because all their expenses are on when the shop is open or closed.
We appeal to the Honorable Prime Minister, that all middle class people appeal to us, # bank interest, # children's school fees, # home and # shop's # light bill, # property and # water tax, all these expenses.
Be forgiven for 6 months
We also have no objection to cooperating at home for 3 May or more if the government removes this burden.
We will be grateful to you for compromising the government
Just as you liberate farmers from interest in a famine, this time is also a famine for the middle class.
Please share it till it reaches the Prime Minister, all Chief Ministers, Finance Minister and Finance Secretary.


🙏 All Middle Class, of India




मान्यवर प्रधानमंत्रीजी एवं राज्यों के सभी मुख्यमंत्री जी  , 
पहले आपने*  
21-March से 14- April तक सभी राज्यों के लाँकडाउन की घोषणा की और सभी से ऑफिस, दुकान, कारखाने बन्द रखने का आग्रह किया।ओर फिर से पूरे भारत में 15-April से 3-May तक लाँकडाउन बढ़ा दिया है ओर इसके बाद भी अभी कोरोना वायरस की महामारी के चलते जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित के आँकड़े दिन पे दिन भारत देश में बढ़ते जा रहे है इन हालातों को देखकर ऐसा  महसूस हो रहा है की यह लाँकडाउन इतनी जल्दी नहीं समाप्त होगा             
मान्यवर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आप भारतवासियों के मन में आपने एक जगह बनाई है भारतवासियों के मन में आपने एक विश्वास की डोर जगाई है इसे आप टूटने मत दीजियेगा
*मान्यवर प्रधानमंत्री जी इस लाँकडाउन के चलते आपने सभी उद्योगपत्तियों के लोन माफ किये 
 मान्यवर प्रधानमंत्री जी हम  मिडिल क्लास वालो की क्या गलती है जिनको इस कोरोना की महामारी के लाँकडाउन में किसी भी तरह का लाभ नहीं मिलता। क्या गलती है हमारी की हम पूरा दिन मेहनत करके अपना जो पैसा कमाते है उससे     
   (1)घर का खच॔    (2)बच्चों की स्कूल फीस   (3) बच्चों की ट्यूशन फीस   (4)घर का लाइट बिल  (5) बैंक का ब्याज   (6) मकान की EMI किश्त   (7)मकान का किराया   (8)मकान की प्राँपर्टी ओर पानी की टेक्स   (9) बच्चों की स्कूल वेन की फीस   (10)गाड़ी के लाइसेंस ओर इंश्योरेंस का खच॔   (11) परिवार के इंश्योरेंस का खच॔  (12) बच्चों के स्कूल की काँपी  ओर किताब का खच॔  (13)ओर अन्य फुटकर खच॔               

मिडिल क्लास वालो के लिए सरकार की तरफ से कोई भी लाभ नहीं मिलता ऐसा क्यों  हम क्या इंसान नहीं है 

मान्यवर प्रधानमंत्री जी इस कोरोना की महामारी के चलते लाँकडाउन में सबसे ज्यादा मिडिल क्लास वालो को फक॔ पड़ा है क्योंकि हमारे तो सभी खच॔ चालू है लाँकडाउन के चलते बैंक से जिन्होंने भी लोन या कज॔ लिया है लाँकडाउन के चलते उनकी सिर्फ किश्तों को आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन ब्याज माफ नहीं कर रहे हैं ओर लाँकडाउन के चलते जब तक किश्त बढेगी तब तक बैंक ब्याज के उपर ब्याज वसूलेगी

अब सवाल ये उठता है कि मिडिल क्लास वालो का गुजारा कैसे होगा क्योंकि दुकान खुली हो या बन्द हो उनके तो सभी खच॔ चालू है                      

मान्यवर प्रधानमंत्री जी से हम  सभी मिडिल क्लास वाले अपील करते हैं की जो हमारे उपर #बैंक का ब्याज,  #बच्चों की स्कूल फीस,   #घर ओर #दुकान का #लाइट बिल, #प्राँपर्टी ओर #पानी की टेक्स,  ये सभी खच॔ 
6- महीने के लिए माफ किये जायें

 हमें 3 मई या उससे अधिक समय तक भी घर में रहकर सहयोग करने में भी कोई आपत्ति नहीं, यदि सरकार यह बोझ हटा दे। 

सरकार समझौता करें हम आपके आभारी रहेंगे

जिस प्रकार आप किसानों को अकाल में ब्याज से मुक्ति देते हैं, यह समय हम मिडिल क्लास लिए भी अकाल ही है।

कृपया इसे तब तक शेयर करें, जब तक यह प्रधानमंत्री, सभी मुख्यमंत्रियों, वित्त मंत्री व वित्त सचिव तक नहीं पहुँच जाता।



🙏 समस्त  मिडिल क्लास,भारत🙏 



सरकार द्वारा अपनी, कमाई के सब साधन खोल दिए है, 
1. दारू चालू,
2. पेट्रोल पंप चालू (पूरी रेट पर)
3. RBI and  bank  ब्याज चालू,
4.ऑनलाइन मार्केट चालू,
5.डीडी नेशनल चालू,
6.सभी विभाग के टैक्स चालू (भूमि कर, लाइसेंस फीस)
7.लाईट बिल चालू,


गरीबो के लिए सब फ्री जो कभी टैक्स नहीं देता
1. कारोना टेस्ट फ्री
2. राशन फ्री
3. दाल फ्री
4. मनरेगा चालू (नई दर के साथ)
5. गैस फ्री
6. बिना काम के मजदूरी चालू

मध्यम वर्ग सभी जगह दबता चला जाता है क्यों की तू पैदा ही ऐसे देश में हुआ है
1. सरकार को बिल का भुगतान करे
2. बच्चो की स्कूल फीस भरे
3. सभी लाइसेंस फीस भरे
4. दुकान, उद्योग पर कर्मचारी को बिना काम तन्खा दे.
5. बिना दुकान खोले, किराया, लाईट बिल दे.
6. बैंक को पूरा ब्याज दे नहीं दिया तो अतिरिक्त भार झेल.
7. सरकार को दान दे.
8. आसपास के जरूरत मन्द को भोजन समान दे.
9. आपकी बचत पर ब्याज कम कर दिया है.
10. धंधा करना है तो सरकार के नियमों का पालन करे.

व्यापारियों के लिये  सुझाव :-

1. स्टाफ का पैसा ना रोकें।
2. उधारियोंं से पैसा ना मांगे।
3. लेनदारों का पैसा समय पर चुकाएं।
4. टैक्स का समय पर भुगतान करें।
5. टेलीफोन बिल का भुगतान समय पर करें।
6. राशन, सब्जी, दूध, दवाई तो नगद खरीद ही रहे हो।
7. दुकान मत खोलना नही तो जुर्माना भी देना होगा।
8.बंद दुकान का बिजली का बिल जमा करना होगा।
9. मकान मालिक को दुकान का किराया भी देना ही होगा।
10. बैंक में जो लिमिट है उसका ब्याज देना होगा वो माफ नही है ये भी ध्यान देना होगा।

इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं को दान दें ही रहे होंगे एवं आसपास के गरीब का ध्यान रख ही रहे होंगे।

"तुम ही हमारे देश के गौरव हो।"

 भले ही घर के बर्तन तक बिक जाएं पर समाजसेवा करते रहो। बाकी माल तो फ्लिपकार्ट और अमेज़न बेचेगा ही ।।
....🙏🏻



No comments:

Post a Comment