Tuesday 8 September 2020

The Next 15 days are going to be very bad in corona infection. Positive cassettes will increase. India is moving towards the Peak.

अगले 15 दिन कोरोना के संक्रमण में बेहद खराब होने वाले हैं। पॉजिटिव कैसेस बढ़ेंगे। 
भारत पीक की ओर बढ़ रहा है। इंदौर में सब खोल दिया गया है और अब इस महामारी के फैलने की प्रोबेबिलिटी बेहद बढ़ गई है।
The Next 15 days are going to be very bad in corona infection. Positive cassettes will increase. India is moving towards the Peak. 

Everything has been opened in Indore and now the probability of outbreak of this Epidemic has increased immensely.

For the information of all of you, let me tell you that all the private hospitals in Indore are full. Yes, this is a warning for you. You will not be able to get a bed / ICU even by paying millions of rupees, this is the fact of Indore. And the bitter truth is that you will not be able to muster the courage to get admitted to MY Hospital.

Now it is good that you follow complete precautions, wear masks and physical distancing and this is the biggest cure not to fall ill.

Right now the transition phase is in middle class and upper class families, offices, institutions and in new places where there has never been any history. How are you coming from such families and places about whom you cannot think. Leaders, officials and businessmen are in its grip. Whatever is being investigated is coming out positive. If it keeps growing and you don't get health care, then what will happen.

If you are sick, take care that there is no option other than home isolation, the vaccine is not coming before next year.

Only two injections such as Remdesivir which are also very short, so that black and white is going on, if anything is done, the bed of the bed will not be possible.

Today, during the discussion with Dr. Saheb, the same thing was revealed that the next 15 days are full of great challenges. From 50-55 to 250-300, we have come to the daily cases.

India is in a rapid transition. Your slightest mistake and carelessness will not only be overshadowed by you but all the members of the household.

Urban food, polluted air, no sunlight, AC air has already brought your immunity to a low level.

Now there are only 2 ways, 1) Always wear a mask, even while talking 2) Maintain physical distancing, both at home and office.

Very shocking figures are being received from India, now we have touched the figure of 90 thousand every day. India ranks second in the world in Corona. Not long, we become number 1. Your exit may be very important due to financial reasons, but carelessness will shake both your financial and social life. So live as if a nut runs on the rope.

Warnings be late before this. Do not become part of the crowd in the rounds of leaders, keep physical distancing and mask in the life priority. Please fear, this pandemic is fatal.
* * Do not be afraid to be corona, then wearing a mask is necessary *
* * Follow Social Distancing *
* * Must be within two yards *
* * Don't go unnoticed *
*****************************
* We do not have to look towards governance, but to become self conscious for our family *



अगले 15 दिन कोरोना के संक्रमण में बेहद खराब होने वाले हैं। पॉजिटिव कैसेस बढ़ेंगे। भारत पीक की ओर बढ़ रहा है। इंदौर में सब खोल दिया गया है और अब इस महामारी के फैलने की प्रोबेबिलिटी बेहद बढ़ गई है।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं कि इंदौर के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स भरे हुये हैं। जी हां यह आपके लिए चेतावनी है। आप लाखों रुपये देकर भी बेड/ ICU नही जुगाड़ पाएंगे यह तथ्य है इंदौर का। और कड़वा सच यह भी है कि आप MY हॉस्पिटल में भर्ती होने का साहस भी नही जुटा पाएंगे।
अब अच्छा यही है कि आप पूर्ण सावधानी, मास्क पहनना और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बीमार न पड़े यही सबसे बड़ा इलाज है।
अभी संक्रमण का दौर मध्यम वर्गीय और उच्च वर्गीय परिवारों, ऑफिस, संस्थानों में हैं और उन नई जगहों में है जहां कभी कोई हिस्ट्री नही रही। ऐसे ऐसे परिवार और जगहों से कैसे आ रहे हैं जिनके बारे में।आप।सोच नही सकते। नेताओं का, अधिकारियों और व्यापारी इसकी गिरफ्त में हैं। जिसकी भी जांच हो रही है वह पॉजिटिव निकल रहा है। यदि ये बढ़ता रहा और आपको स्वास्थ्य सुविधा न मिली तो सोचिए क्या होगा।
यदि आप बीमार हुए तो ध्यान रखिये होम आइसोलेशन के अलावा कोई चारा नही, वैक्सीन तो अगले साल के पहले नही आ रही।
सिर्फ दो इंजेक्शन Remdesivir जैसे जिनकी भी बेहद शॉर्टेज है , इतनी कि मारामारी, ब्लैक सब चल रहा है, कुछ भी करने पर अस्पताल में पलंग की जुगाड़ भी न हो पाएगी।
आज डॉ साहब से चर्चा के दौरान भी यही बात सामने आई कि अगले 15 दिन बेहद चुनौतियों से भरे हैं । 50-55 से 250-300 तक तो आ ही गए हैं रोज़ाना के केसेस।
भारत तेज़ी से संक्रमण के दौर में है। आपकी जरा सी भूल और असावधानी न सिर्फ आपको बल्कि घर के सभी सदस्यों पर भारी पड़ेगी।
शहरी खाने , प्रदूषित हवा पानी, धूप न मिलना, AC की हवा ने आपकी इम्युनिटी तो पहले ही निचले स्तर पर ला दी है।
अब सिर्फ 2 तरीके हैं, 1) मास्क हमेशा पहनना है, बात करते वक्त भी 2) फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखें, घर और ऑफिस दोनों में।
बेहद चौंकाने वाले आंकड़े भारत से मिल रहे हैं अब रोज़ 90 हजार का आंकड़ा छू लिया है हमने। दुनिया में दूसरे नंबर पर है भारत कोरोना में। ज्यादा देर नही हम नम्बर 1 हो जाएं। आर्थिक कारणों से आपका बाहर निकलना अत्यंत आवश्यक हो सकता है पर लापरवाही आपके आर्थिक, सामाजिक दोनों जीवन को हिलाकर रख देगी। इसलिए ऐसे जिये जैसे रस्सी पर नट चलता है।
चेतिये इसके पहले देर हो जाये। नेताओं के चक्करों में भीड़ का हिस्सा न बनें, फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क को जिन्दगी की प्रायोरिटी में रखें। प्लीज डरिये, ये महामारी जानलेवा है।
* *कोरोना से डरना नही बचना है तो मास्क पहनना जरूरी है*
* *सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करे*
* *आपस मे दो गज की दूरी अवश्य*
* *बेबजह कही ना जाये*
*****************************
*हमे शासन प्रशासन की ओर नही देखना है बल्कि अपने लिए अपने परिवार के लिए स्वयं जागरूक बनना है*


No comments:

Post a Comment