Thursday 7 January 2021

Donald Trump's Instagram Twitter and Facebook Accounts Blocked

अमेरिका में हंगामा, डोनाल्ड ट्रंप का इंस्‍टाग्राम ट्विटर और फेसबुक अकाउंट किया गया ब्लॉक

Donald Trump's Instagram Twitter and Facebook Accounts Blocked

https://bit.ly/3s269xR

Uproar in America 

President Donald Trump said just before the joint session of Parliament began that he would not accept defeat in the election. He alleged that it was rigged and that it was done for his Democratic rival Joe Biden.

Washington, Reuters. President Donald Trump is not ready to accept his defeat. Trump, meanwhile, made some objectionable tweets. As a result of this, in today's oldest democracy in the world, after the election, Trump has fought between supporters and police. Supporters of the US created uproar outside the White House and Capitol Hills. After this, Facebook and Twitter have blocked Donald Trump's account. Also some of his tweets and videos have also been removed. The Instagram account of the precautionary Donald Trump has also been suspended. Instagram head Adam Moseri said, "We are closing President Donald Trump's Instagram account for 24 hours."

Twitter has given a strong warning to Donald Trump that if he does not delete some of his offensive tweets and forward such tweets, his account will be blocked forever. Currently, Twitter has suspended Trump's account for 12 hours. At the same time, Facebook has also blocked the account of the US President for 24 hours due to the seriousness of the situation. Also, some of Trump's inflammatory speeches have also been removed from Facebook and YouTube. Preparations are also being made to suspend the Instagram account of Ehtialatan Donald Trump for some time.

After the ruckus in the US Capitol, Parliament approved the victory of elected President Biden

Elected President Joe Biden wins, US Parliament approves

If Donald Trump writes a provocative tweet or post on social media, his supporters may become more angry. Therefore, it has been thought to ban all social media accounts of Trump. However, this is not the first time, even before this, Trump has tweeted many such questions, which raised a lot of questions. Explain that so far a woman has been killed in a clash between Trump supporters and the police.

Trump trapped badly after violence in US Parliament Trump should be removed immediately from the post of President, US lawmakers angry with the ruckus in Parliament Please tell that just before the commencement of the joint session of Parliament, President Donald Trump said that he would not accept defeat in the election. He alleged that it was rigged and that it was done for his Democratic rival Joe Biden. 

Trump addressed thousands of his supporters in Washington DC, saying that when rigged, you should not accept your defeat. Trump, in his speech of over an hour, claimed that he had won a landslide victory in this election.




राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद का संयुक्त सत्र शुरू होने से ठीक पहले कहा कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है और यह धांधली उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के लिए की गई।

वाशिंगटन, रायटर। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार स्‍वीकार करने को तैयार ही है नहीं है। इस बीच ट्रंप ने कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए। इसी का नतीजा है कि विश्‍व के सबसे पुराने लोकतंत्र में आज चुनाव के बाद ट्रंप समर्थक और पुलिस में भिड़ंत हो गई है। अमेरिका के समर्थकों ने व्हाइट हाउस और कैपिटल हिल्स के बाहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद फेसबुक और ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ब्‍लॉक कर दिया है। साथ ही उनके कुछ ट्वीट और वीडियो को भी हटा दिया गया है। एहतीयातन डोनाल्‍ड ट्रंप के इंस्‍टाग्राम अकाउंट को भी सस्‍पेंड कर दिया गय है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा, 'हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम अकाउंट को 24 घंटे के लिए बंद कर रहे हैं।'

ट्विटर ने डोनाल्‍ड ट्रंप को सख्‍त चेतावनी दी है कि अगर वे अपने कुछ अपत्तिजनक ट्वीट नहीं हटाते हैं और ऐसे ट्वीट आगे करते हैं, तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए ब्‍लाक कर दिया जाएगा। फिलहाल ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट 12 घंटों के लिए सस्पेंड किया है। वहीं, फेसबुक ने भी परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति के अकाउंट को 24 घंटों के लिए ब्‍लॉक कर दिया है। साथ ही ट्रंप के कुछ भड़काऊ भाषणों को भी फेसबुक और यू-ट्यूब से हटा दिया गया है। एहतीयातन डोनाल्‍ड ट्रंप के इंस्‍टाग्राम अकाउंट को भी कुछ समय के लिए सस्‍पेंड करने की तैयारी हो रही है।

यूएस कैपिटल में बवाल के बाद संसद ने लगाई निर्वाचित राष्‍ट्रपति बाइडन की जीत पर मुहर

निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन की हुई है जीत, अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर

अगर डोनाल्‍ड ट्रंप सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ ट्वीट या पोस्‍ट लिखते हैं, तो उनके समर्थक और उग्र हो सकते हैं। इसलिए ट्रंप के सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर पाबंदी लगाने के बारे में सोचा गया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ट्रंप कई ऐसे ट्वीट कर चुके हैं, जिनपर काफी सवाल खड़े हुए। बता दें कि अब तक ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में एक महिला की मौत हो चुकी है।

अमेरिकी संसद में हिंसा के बाद बुरे फंसे ट्रंप

राष्‍ट्रपति पद से तुरंत हटाए जाएं ट्रंप, संसद में बवाल से नाराज अमेरिकी सांसदों ने की मांग

बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद का संयुक्त सत्र शुरू होने से ठीक पहले कहा कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है और यह धांधली उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के लिए की गई। ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब धांधली हुई हो, तब आपको अपनी हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए। ट्रंप ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में दावा किया कि उन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है।

No comments:

Post a Comment