Monday 1 July 2019

Dedicated To All DOCTORS

Dedicated To All DOCTORS

"वो न हिन्दू न मुसलमान देखता है,
खुदा का बंदा है वो,
हर शख्स में बस इंसान देखता है".........
उखड़ती साँसों को,
वो अक्सर संभाल लेता है !
अच्छे अच्छों को,
मौत के मुँह से निकाल लेता है !!

न वो हिन्दू देखता है,
न कभी मुसलमान देखता है !
खुदा का बंदा है वो,
हर शख्स में बस इंसान देखता है !!

जख्म कितना भी गहरा हो,
वो हिचकिचाता नहीं कभी !
घाव की गंदगी देखकर,
वो संकुचाता नहीं कभी !!

उसके हाथों में जो हुनर है,
बखूबी जानता है वो !
अपने पेशे को खुदा की,
इबादत मानता है वो !!

जब भी जाता है वो ओ.टी.,
खुदा को याद करता है !
सफल हो जाए ऑपरेशन,
यही फरियाद करता है !!

रोग कितना भी बड़ा हो,
वो जी जान लगा देता है !
मरीज को ठीक करने में,
वो पूरा ज्ञान लगा देता है !!

अगर हो जाए सफल तो,
हजारों दुआएँ लेता है !
अगर वो हार जाए तो,
लोगों का क्रोध सहता है !!

खरी खोटी वो सुनता है,
फिर भी खामोश रहता है !
अपनी असफलता का उसको,
बहुत अफसोस रहता है !!

वो जानता नहीं किसी को,
मगर धीरज बंधाता है !
निरंतर कर्म के पथ पर,
वो बढ़ते ही जाता है !!

उसे मालूम है कि जिन्दगी,
उस खुदा की रहमत है !
खुदा के बंदों की सेवा,
मगर उसकी भी हसरत है ! !

।। चिकित्सकों को समर्पित ।।

Happy Doctor's Day
https://crazy-guru.anxietyattak.com/2019/07/dedicated-to-all-doctors.html







No comments:

Post a Comment